कोरोना अपडेट उत्तराखंड 

Spread the love

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के  45 नए मामले सामने आए है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 623 एक्टिव केस हैं। वहीं 2718 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 2396 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 2009 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 5291 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज 12 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज अल्मोड़ा में 3, चमोली 01, देहरादून में 21, हरिद्वार जिले में 03, रूद्रप्रयाग में 01, टिहरी में 02 व उधमसिंह नगर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है, जिसमें चमोली जनपद से 03, देहरादून से 6, नैनीताल से 02,  व टिहरी जनपद से 01 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।

11 जुलाई शाम 7 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या निम्न है ।

1.अल्मोड़ा – 201

2.बागेश्वर – 93

3.चमोली – 77

4.चंपावत- 65

5.देहरादून- 836

6.हरिद्वार- 347

7.नैनीताल- 564

8.पौड़ी गढ़वाल- 160

9.पिथौरागढ़- 70

10.रुद्रप्रयाग -67

11.टिहरी गढ़वाल- 429

12.उधमसिंह नगर – 416

13.उत्तरकाशी – 92


Spread the love

2 thoughts on “कोरोना अपडेट उत्तराखंड 

  1. The presence of a pheochromocytoma is confirmed when the breakdown products of these hormones are detected in the urine.
    Many replace their trip to the pharmacy by buying sildenafil vs viagra vs cialis when you find a great deal
    Researchers involved in this study say they have not been, nor plan to be, involved in the development, evaluation, promotion, or any facet of a Harvard Medical School-related symptom checker and they had no support from any organisation for the submitted work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *