नेपाल में भारतीय न्यूज़ चैनेलो का प्रसारण फिर शुरू किया गया है। पीएम केपी शर्मा ओली और चीनी राजदूत को लेकर किए गयी कवरेज से नाराज नेपाल के केबल ऑपरेटरों ने भारतीय न्यूज़ चैनलों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था हालाँकि इसमें डीडी न्यूज़ को इस परिधि से बहार रखा गया था। भले ही नेपाल ने इस प्रतिबन्ध को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया था इसके बावजूद नेपाल के केबल ऑपरेटर ने भारतीय न्यूज़ चैनेलो का बहिष्कार कर दिया था उनके मुताबिक ये न्यूज़ चैनल नेपाल की सियासत को लेकर आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखा रहे थे।
मैक्स डिजिटल टेलीविजन के वाइस चेयरपर्सन धुर्बा शर्मा के मुताबिक केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद यह प्रतिबन्ध हटाने का फैसला लिया गया है।वहीँ एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में की एक बड़ी संख्या में नेपाली दर्शकों के दबाव के आगे झुकते हुए नेपाल के केबल ऑपरेटरों को इस मांग के आगे झुकने को मजबूर होना पड़ा।