15 अगस्त, कोरोना वायरस से आज़ादी ?

Spread the love

रिपोर्ट- ओम जोशी

जी हाँ, आईसीएमआर और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की साझेदारी से तैयार हो रही स्वदेशी तकनीक से तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन की अति महत्वपूर्ण योजना अगर सही दिशा में आगे बड़ी और सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कोरोना की वैक्सीन को 15 अगस्त यानी भारत की आज़ादी के दिन के शुभ -अवसर पर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को  लॉन्च कर सकते है। यूँ तो पूरी दुनिया में इस वैक्सीन पर काम हो रहा है जिनका ट्रायल विभिन्न स्तर के फैज पर है ऐसे में अगर 15  अगस्त को यह वैक्सीन लांच हुई तो यह दुनिया में कोरोना की पहली वैक्सीन होगी।
गौरतलब है की आईसीएमआर और भारत बायोटेक की साझेदारी से तैयार इस वैक्सीन का जानवरों पर परीछण पूरी तरह से सफल रहा है और इसके मानव पर परीछण की प्रक्रिया शुरू की जानी है,   आईसीएमआर ने ट्रायल के लिए चुने सभी संस्थानों को तय समय सीमा के भीतर इसके अनुपालन के सख़्त निर्देश दिए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव की और से वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुने गए एक दर्जन संस्थानों को लिखे पत्र से प्रतीत हो रहा है की भारत सबसे पहले देश दुनिया में कोरोना की वैक्सीन के इज़ाद के मुहाने पर है। डॉक्टर भार्गव के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया को सरकार की उच्त्तम निगरानी में किया जा रहा है।

भारत बायोटेक युद्ध स्तर पर काम कर रही है लेकिन इस वैक्सीन की सफलता उन संस्थानों पर निर्भर है जिन्हे क्लिनिकल ट्रायल के लिए चुना गया है।


Spread the love

5 thoughts on “15 अगस्त, कोरोना वायरस से आज़ादी ?

  1. Hey, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your blog site in Chrome, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, amazing blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *