ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन नाबालिग ने दादा के खाते से उड़ाए 13 लाख रुपये!, जानिए कैसे हुआ खुलासा, रहें सावधान

Our News, Your Views

ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर अक्सर बच्चे अक्सर गलतियां कर जाते हैं और परिवार का आर्थिक नुकसान करा देते हैं। ऐसा ही एक मामला तब देखने को मिला जब गुजरात में एक पोते ने अपने दादा के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 13 लाख रुपये उड़ा दिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिटायर सरकारी अधिकारी ने दाहोद साइबर सेल से बैंक खातों से सिलसिलेवार ढंग से गायब हुए 13 लाख रुपये की अनाधिकृत निकासी को लेकर मदद की गुहार लगाई तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई।गुजरात में दाहोद पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन धोखाधड़ी के एक मामले का हैरतअंगेज खुलासा किया है। जिसमें एक नाबालिग लड़के ने ऑनलाइन गेमिंग खेलकर खर्च की साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के अलावा उसने इन पैसों से एक क्रिकेट किट और दो हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदे। मोबाइल उसने अपने दोस्त के घर में छुपाकर रखा था, ताकि परिजनों को इसके बारे में कुछ पता न लग सके। नाबालिग लड़के ने यह स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन लत की वजह से यह पैसे बर्बाद किए और अनधिकृत लेनदेन के लिए अपने दादा के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।नाबालिग बच्चे के दादा रिटायर सरकारी अधिकारी हैं। हाल के दिनों में अपने बैंक खाते से कई किस्तों में 13 लाख रुपये की अनधिकृत निकासी देखकर उन्‍हें संदेह हुआ। उन्होंने दाहोद साइबर सेल में की गई  शिकायत में बताया कि उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये सिलसिलेवार ढंग से निकाले गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि बैंक खाते से निकाले गए रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग व स्मार्ट फोन को खरीदने में किया है।


Our News, Your Views