उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया अब अभिनव कुमार होंगे, उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी का हुआ ऐलान

Spread the love

आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं। वहीं कुछ महीने पहले वह आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे। जिसके बाद उन्हें प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया था। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तब घाटी में आईपीएस अभिनव कुमार आईटीबीपी में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। बता दें कि कल 30 नवम्बर को डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं।

आईपीएस अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बेहद करीबी माना जाता है. वर्तमान में अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा संभाल रहे हैं। अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार ऑफिसर की रही है। उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने। आईपीएस अभिनव कुमार 1996 बैच के हैं, डीजीपी के लिए निर्धारित सेवा अवधि की शर्तों को यूपीएससी ने शिथिल करते हुए 25 वर्ष कर दिया तो अभिनव भी इस दायरे में आ गए।


Spread the love