कुश्ती में अमन सहरावत ने किया कमाल, पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीता

Our News, Your Views

पेरिस ओलंपिक 2024 के 14वें दिन भारत के लिए कुश्ती में अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया। ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छठा मेडल है। भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आखिरकार रेसलिंग का मेडल मिल ही गया। विनेश फोगाट के डिस क्वालिफिकेशन के बाद सारी नजरें अमन सहरावत पर थीं और उन्होंने निराश नहीं किया। अपने डेब्यू ओलंपिक में ही अमन ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। अमन ने पुअर्तो रिको के रेसलर को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एकतरफा अंदाज में 13-5 से शिकस्त देते हुए ये ब्रॉन्ज मेडल जीता और इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में छठा मेडल आ गया। कुल मिलाकर इन गेम्स में भारत का 5वां ब्रॉन्ज है। इतना ही नहीं, वो ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय भी बन गए।

सांकेतिक चित्र – साभार – सोशल मीडिया

अमन की ये सफलता बेहद खास है क्योंकि इस कैटेगरी में भारत ने लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीत लिए हैं। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने भी 57 किलो कैटेगरी में हिस्सा लिया था। रवि का भी वो पहला ही ओलंपिक था और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रवि के साथ ही ट्रेनिंग करते रहे हैं और उन्हें अपना गुरु मानते रहे हैं। इस बार उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में रवि दहिया को ही हराकर क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी और फिर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।

सांकेतिक चित्र – साभार – सोशल मीडिया

बता दें कि रवि कुमार दहिया ने इसी कैटेगरी में पिछले ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। अमन ने रवि को नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स में हराकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इससे पहले अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद जताई थी।


Our News, Your Views