पकिस्तान के पेशावर से ख़बर है कि वहां हमलावर ने जुमे की नमाज़ पढ़ने मस्जिद के लिए जमा हुई भीड़ को निशाना बनाया है। घटना में 30 लोगों के मारे जाने और करीब 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है वहीँ तकरीबन 10 से ज्यादा घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक पकिस्तान के पेशावर शहर के किस्सा खवानी बाज़ार के इलाके में जुमे की नमाज के वक्त एक शिया मस्जिद में ये धमाका हुआ। हमलावर ने जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद में जमा हुयी भीड़ को अपना निशाना बनाया। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने अपनी गाड़ियों में लादकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। सुरक्षा अधिकारियों ने पुरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आज ही पकिस्तान पहुंची है, इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की सुरक्षा की चिंता बढ़ना भी तय माना जा रहा है। और इससे पकिस्तान की परेशानी में और इज़ाफ़ा होने की संभावनाएं भी जताई जाने लगी है। गौरतलब है की 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला होने के करीब 10 साल तक कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ था और इसके कारण पाकिस्तान की 2011 की मेजबानी भी छिन गयी थी जिसका उसे बहुत नुकसान हुआ था।