आदित्य तोमर से अपने पैर छुआ के माफ़ी मंगवाने की कीमत आखिरकार वंसिका को अपनी मौत से चुकानी पड़ी। आरोपी छात्र अपने सीनियर द्वारा माफ़ी मंगवाने और वंसिका के पैर छूने की घटना से इतना व्यथित हो गया कि आरोपी आदित्य ने की गोली मारकर हत्या कर दी।
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कॉलेज के छात्र आदित्य तोमर निवासी शामली उत्तर प्रदेश ने विवाद के बाद तमंचे से छात्रा को गोली मारी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। 4 मार्च को पुलिस टीम में शिवगंगा एनक्लेव के पास से आरोपी आदित्य तोमर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने 1 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें आदित्य ने कमेंट किया था। कमेंट को लेकर वंशिका और आदित्य में कहासुनी हुई थी। वंशिका के परिचित सीनियर छात्रों ने आदित्य को बुलाया था और धमकाया था।
आदित्य का कहना है कि सीनियर छात्रों ने वंशिका के पैर छूआकर उससे माफी मंगवाई थी। इस पर वह काफी आक्रोशित था। वह गुरुवार को तमंचा लेकर आया जहां उसकी वंशिका से कहासुनी हुई। आदित्य ने छात्रों को बुलाने की बात कही जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने छात्रा को गोली मार दी।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।