बड़कोट नलकूप योजना को मिली स्वीकृति, 2.90 लाख रुपए भी किये जारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Our News, Your Views

बड़कोट निवासियों के लिए खुशखबरी है कि लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे बड़कोट के लिए नलकूप योजना की स्वीकृति दे दी गई है। पेयजल संकट के समाधान के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। गौर हो कि सोमवार को क्षेत्र के लोगों एवं भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की थी और समस्या के बारे में अवगत कराया था। जिसके बाद  शासन ने 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

सरकार ने पिछले कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे बड़कोट के लोगों को राहत दी है, पेयजल समस्या से जूझ रहे बड़कोट के लिए नलकूप योजना की स्वीकृति दे दी है। यही नहीं शासन ने 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक हफ्ते के भीतर काम शुरू करने और 3 महीने में काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। योजना की अनुमानित लागत से लेकर सभी जरूरी काम पूरे किए जा चुके हैं। उम्मीद है कि 3 महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। चौहान ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र के लोगों एवं भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुष्कर सिंह धामी से भेंट की थी और समस्या के बारे में अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सुना और स्थायी समाधान के लिए आश्वासन दिया। जिसके बाद 48 घंटे के भीतर ही इस समस्या के अस्थायी समाधान के लिए उत्तराखंड शासन ने बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति देते हुए 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं। वहीं, बड़कोट में पानी न होने की स्थिति में बिल पर सीएम धामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसका परीक्षण कराया जाएगा। उस अवधि में पानी न आने पर बिल माफ किए जाएंगे।


Our News, Your Views