Big breaking: बनभूलपुरा मे हुई घटना की मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश

Our News, Your Views

बनभूलपुरा मे हुई घटना की मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश जारी किया गया है। 8 फरवरी को हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा में हुए घटना कि तह तक जाने के लिए मजिस्ट्रेट जाँच कि मांग कि गई है। आदेशानुसार उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिवस के भीतर सम्पादित करने के साथ -साथ संबंधित जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराना होगा।

01- जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जाँच सम्पादित किये जाने का शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।

02- अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ कि उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिवस के भीतर सम्पादित करते हुए तत्संबंधी जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

03- प्रकरण में घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।

 


Our News, Your Views