चीन में सब कुछ सामान्य नहीं है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की अफवाहें भारत समेत दुनियाभर की मीडिया में खूब चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया में चीन के तख्ता पलट की ख़बरें है। ख़बरों के अनुसार शी जिंग पि को हाउस अरेस्ट लिया गया है और अब कम्युनिस्ट देश की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली है। हालांकि, ये अभी तक सिर्फ अफवाह हैं, क्योंकि चीन की सरकार या आधिकारिक मीडिया इस मामले में चुप्प है।
News Highland Vision वेबसाइट ने चीन में सत्ता पलटने को लेकर बड़ा दावा किया. वेबसाइट के अनुसार, चीन में सीपीसी सेंट्रल कमिटी के सदस्यों की रक्षा करने वाले सेंट्रल गार्ड ब्यूरो (CGB) का नियंत्रण अब पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ, एक्स प्रीमियर वेन जिआबो और पूर्व स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर सोंग पिंग ने अपने हाथों में ले लिया है।
https://twitter.com/5xyxh/status/1572891202235822080
‘न्यू हाईलैंड विजन’ नाम के ट्विटर अकाउंट ने 22 सितंबर को लिखा कि चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ और वे जियाबाओ ने पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमिटी के पूर्व सदस्य सॉन्ग पिंग को जिनपिंग के हाथ से सेंट्रल गार्ड ब्यूरो का नियंत्रण देने के लिए मना लिया था। कहा जा रहा है कि जब जिनपिंग को इस बात का पता चला तो वह 16 सितंबर को समरकंद से वापस आ गए।उसके बाद उन्हें बीजिंग एयरपोर्ट से ही उठा लिया गया और नजरबंद कर दिया गया. हालांकि, ट्विटर अकाउंट पर यह भी दावा किया गया कि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
I am talking about this issue now:
Is #XiJinping Under Arrest After #Military #Coup? Three Senior #AntiXi Officials Sentenced to Deathhttps://t.co/IHVGOxrSvf https://t.co/TYUrZYLoIT— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) September 24, 2022
एक चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि पीएलए बीजिंग की ओर बढ़ रहा है। जेनिफर ज़ेंग ने ट्विटर पर लिखा, “पीएलए के सैन्य वाहन 22 सितंबर को बीजिंग की ओर जा रहे हैं। बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर में समाप्त होता है।ये 80 किलोमीटर लंबा है। इस बीच अफवाह यह है कि CCP के सीनियर्स की तरफ से उन्हें पीएलए के प्रमुख के पद से हटाने के बाद शी जिंगपिंग को गिरफ्तार कर लिया गया”
New rumour to be checked out: Is Xi jingping under house arrest in Beijing ? When Xi was in Samarkand recently, the leaders of the Chinese Communist Party were supposed to have removed Xi from the Party’s in-charge of Army. Then House arrest followed. So goes the rumour.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 24, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने चीनी राष्ट्रपति को लेकर एक ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। स्वामी ने ट्वीट में लिखा, क्या चीनी राष्ट्रपति बीजिंग में हाउस अरेस्ट हैं? हाल ही में जब शी जिनपिंग समरकंद में थे, जब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, उसके बाद से ही अफवाह है कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।
इसी के साथ जनरल ली कियाओमिंग के चीन के नए राष्ट्रपति बनने की भी बात सामने आ रही है। पाकिस्तान म्यांमार की तरह चीन के सोशल मीडिया users ने चीन में तख्तापलट की बात को दुनिया के सामने लाया है , लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नही हुई है। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP ने सोर्सेज के हवाले से जानकारी दी है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के लिए उनका प्रतिनिधित्व मंडल तैयार है। जिंपिंग के लिए कहा जाता था कि वह अपनी आखिरी सांस तक चीन के शासक बने रहेंगे। ऐसे में स्वाल पैदा होता है कि क्या अब उनका चीन की राजगद्दी से उतरने का समय आ गया है? क्या अब चीन को उनकी तानाशाही से राहत मिलने वाली है ?