कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने की जैव विविधता की सराहना, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण

Our News, Your Views

रामनगर/नैनीताल / द माउंटेन स्टोरीज़/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के रोमांचकारी अनुभव के साथ वन्यजीवन की अद्भुत झलक का अवलोकन किया। सफारी के बाद उन्होंने कहा कि यह केवल प्रकृति की सुंदरता को निहारने का अवसर नहीं है, बल्कि जैव विविधता और प्राकृतिक विरासत से आत्मिक जुड़ाव का सशक्त माध्यम भी है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए गए सतत प्रयासों से जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा, “देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे हमारी पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।”

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने इसे “मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक” बताते हुए सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भेंट कर वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण राज्य की हरियाली, जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Our News, Your Views