प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूलों में ऑनलाइन पढाई शुरू हो जायेगी। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें – सरकार को है विद्यार्थियों की चिंता, हालात देखकर लेंगे स्कूलों को खोलने का निर्णय- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत..
प्रदेश में संचालित सरकारी, अशासकीय और निजी विद्यालय (डे-बोर्डिंग) में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहार को देखते हुए 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। अब स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो रहे हैं। जिसके बाद शासन ने 1 जुलाई, 2021 से स्कूलों में ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।