देहरादून में नकली शराब के गोदाम का जखीरा, 162 पेटी अवैध शराब बरामद

Our News, Your Views

देहरादून के माजरी माफी में एक घर से 162 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है। आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने छापा मारते हुए नकली शराब से भरे एक बड़े अवैध शराब गोदाम को पकड़ा है।अवैध शराब अंकित नेगी के घर से बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान गोदाम से ऐसे रैपर भी बरामद हुए हैं जो पैकेजिंग के साथ ही बोतल पर लगाए जाते हैं, छानबीन जारी है।

ख़बरों के अनुसार आबकारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देहरादून के माजरी माफी में अवैध शराब का गोदाम संचालित किया जा रहा है। माजरी माफ़ी में करीब एक वर्ष से इस गोदाम से अवैध शराब का धंधा चल रहा था वहीं हैरानी की बात है कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग बेख़बर थे।अवैध गोदाम मिलने के बाद थाना पुलिस-प्रशाशन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब विभाग इस पड़ताल में लग गया है कि आखिर इस गोदाम से कहां कहां शराब की सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग इस शराब के सेंपल लेकर जांच के लिए भी भिजवा रहा है ताकि ये भी पता चले कि कहीं यहां मिलावट के बाद तो शराब को आगे नहीं भेजा जा रहा था। क्योंकि मौके से रैपर और पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल आबकारी की टीम आरोपित लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।


Our News, Your Views