किसान महापंचायत में नरेश टिकैत केंद्र पर जमकर बरसे, धामी सरकार के कार्यों पर प्रशंसा

Our News, Your Views

देहरादून में किसानों की महापंचायत चल रही है। किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी देहरादून पहुंचे हैं। किसान अपनी विभिन्न मांगों के पूरा न होने से सरकार से नाराज हैं। और इसी के चलते महापंचायत कर रहे हैं। इस दौरान नरेश टिकैत ने मोदी सरकार के कामकाज पर जमकर हल्ला बोला हालांकि वह उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानो के प्रति किये गए कामो को लेकर काफी हद तक संतुष्ट नज़र आये और कहा की यहाँ की विषम भौगोलिक परिस्तिथियों के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अच्छा काम कर रहे हैं।

आज किसान महापंचायत में शामिल होने देहरादून पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों से गन्ना मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान वह मोदी सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि केंद्र सरकार की किसानों के साथ बेरुखी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज किसानो की जमा पूंजी भी ख़त्म हो रही है। अब तो उन्हें भी सड़क पर बैठते बैठते शर्म आने लगी है। हम अपनी बात लेकर कहां जाएं कोई सुनने वाला नहीं है। आज किसानी घाटे का सौदा हो गया है किसानों को बचाने की जरूरत है, लेकिन सरकार अंधी गूंगी हो गई है।

वहीं उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों को लेकर उठाये गए कदमो को संतोषजनक बताया और धामी सरकार के काम पर खुशी जताई। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के मुकाबले उत्तराखंड में किसानों को बिजली कम दामों में मिल रही है। मैदानी क्षेत्रों की अलग समस्याएं हैं पहाड़ी क्षेत्रों का जीवन बहुत मुश्किल है उनकी अलग परेशानिया हैं। यहाँ के मुख्यमंत्री धामी जी किसानों के प्रति अच्छा सोचते हैं, हमारा कहना है वह और अधिक ध्यान दें।

महापंचायत के बाद किसानों ने अपनी मांग पत्र प्रशासन को सौंपा और जल्दी उचित निर्णय की उम्मीद जताई। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।


Our News, Your Views