मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट, देहरादून के कल सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय कक्षा 01 से 12 तक बंद

Our News, Your Views

उत्तराखंड में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है, जनजीवन अस्त व्यस्त है। प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत,नैनीताल और उधमसिंघनगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री धामी सीधे आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। सीएम ने अब तक हुए नुकसान और आगे के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। वहीं आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।


Our News, Your Views