अभी बारिश से राहत नहीं, मानसून अगले दो दिनों तक रहेगा ज्यादा एक्टिव

Our News, Your Views

अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। उत्तराखंड में बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के 9 जिलों में मौसम विभाग ने हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है खासकर गढ़वाल रीजन में मानसून अगले दो दिनों तक ज्यादा एक्टिव रहने वाला है। जहां विभाग द्वारा प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं मैदानी जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त यानी आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। खासकर गढ़वाल रीजन में मानसून अगले दो दिनों तक ज्यादा एक्टिव रहने वाला है। वहीं 14 से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मानसून एक्टिव रहने वाला है। लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में मानसून थोड़ा कम एक्टिव रहेगा। 


Our News, Your Views