अब उपनल देगा सबको रोज़गार !- उत्तराखंड सरकार    

Spread the love

बेरोजगारों के लिए खबर है कि उत्त्तराखण्ड के युवाओं को उपनल के माध्यम से 11 महीने का रोजगार देने के सरकारी आदेश हो गए हैं।
आज 16 सितम्बर को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपनल के प्रबन्ध निदेशक को आदेश जारी करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित नही मिलने की दशा में कोरोना के कारण कुशल बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, हाउसकीपिंग, तकनीकी आदि सेक्टर में 11 महीने का अस्थाई रोजगार दिया जायेगा। राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड यानी उपनल के माध्यम से स्वास्थ्य ,हाउसकीपिंग ,हॉस्पिटल और तकनीकी आदि क्षेत्रों में मांग के अनुसार उपनल में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के उपलब्ध ना होने की स्थिति में इन सेक्टर में कोविड-19 महामारी के कारण बेरोजगार उत्तराखंड वासियों के साथ-साथ राज्य के अन्य लोगों को भी कुशल लोगों को वरीयता देते हुए रोजगार उपलब्ध होने की तिथि से 11 माह तक अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जाना  राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के इस आदेश में वर्तमान में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की पहल के अनुसार गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत की आवश्यक है कि जो उत्तराखंड वासी राज्य में वापस आ गए हैं उन्हें उनके अनुभव योगिता कौशल के अनुसार उनके निवास स्थान के नजदीक उनकी कार्यकुशलता के आधार पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड उपनल के माध्यम से अस्थाई रोजगार प्रदान किया जाए। ये कुशल युवक 31 मार्च 2021 तक पंजीकृत होने चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *