रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया एक और तोहफा….

Our News, Your Views

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की महिलाओं को एक और तोहफा दिया है, रक्षाबंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने मुफ्त बस यात्रा को लेकर आदेश जारी किया है।

प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भेजे आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बस संचालन के लिए जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हए रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री आशा कार्यकत्रि व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 1-1 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा कर चुके हैं।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *