यात्रीगण कृपया ध्यान दें…, कोटद्वार-दिल्ली के बीच शुरू होगी “रात्रि रेल सेवा”, जानिए कैसा रहेगा शेड्यूल

Our News, Your Views

गढ़वाल से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर सब कुछ योजना अनुसार रहा तो जल्द ही  गढ़वाल के रेल यात्रियों को कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए एक नई रेल सेवा की सौगात मिलने वाली है।  रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने के लिए समय सारणी तैयार कर ली है। कोटद्वार से रेल रात्रि दस बजे दिल्ली के लिए चलेगी और सुबह साढ़े चार बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन में पहुंचेगी।

ज्ञात हो कि कोटद्वार कोटद्वार क्षेत्र की जनता लम्बे समय से कोटद्वार से दिल्ली के लिए मध्य रात्रि रेल सेवा की मांग कर रही थी। इसी क्रम में कोटद्वार के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिला था और उन्होंने अपनी मांग दोहराई थी। जिसके बाद सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से इस संबंध में वार्ता की और अब उनका यह प्रयास रंग लाने लगा है। भाजपा नेता विपिन कैंथोला बताते हैं कि इस ट्रेन के संचालन से मसूरी एक्सप्रेस की कमी पूरी हो जाएगी और कोटद्वार को दिल्ली के लिए दूसरी सीधी ट्रेन मिलेगी। यह ट्रेन गढ़वाल के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगी।
रेलवे की ओर से आ रही जानकारी के अनुसार कोटद्वार से यह ट्रेन रात्रि 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।वापसी मे यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रातः 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन का नंबर और कब से संचालन शुरू होगा इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है।
सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल– “कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल तक ट्रेन संचालन प्लानिंग में है। नई ट्रेन संचालन के संबंध में कई बिंदुओं पर हेडक्वार्टर और डिवीजन निर्णय लेता है। सब कुछ ठीक रहा तो ट्रेन का संचालन शुरू होगा”

Our News, Your Views