भाजपा के एक और विधायक के खिलाफ रेप का मुकद्मा दर्ज किया गया है, हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ भाजपा की ही एक नेत्री की शिकायत पर बहादराबाद थाने में मुकद्मा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पीडित ने इससे पहले बहादराबाद थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद पीडिता ने विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर अब विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पहले ही भाजपा के एक विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप केस की जांच चल रही है।