Rishikesh Accident: चीला वाहन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, एम्स में कर्मचारी अंकुश ने तोड़ा दम

Our News, Your Views

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में घायल ने उपचार के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया है। अब हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल अंकुश श्रीवास्तव ने भी एम्स में दम तोड़ दिया है। बीते आठ जनवरी को पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे।दुर्घटना में चीला रेंज के रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दुर्घटना के समय चीला शक्ति नहर में गिरकर लापता हुई राजाजी पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी का शव भी तीन दिन बाद शक्ति नहर से बरामद हुआ था। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए थे। जिनमें से तीन घायलों को एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। जबकि आरटीआर के पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश नौटियाल व वाहन बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी अंकुश श्रीवास्तव एम्स में भर्ती थे। रविवार देर रात एम्स में भर्ती वाहन कंपनी के कर्मचारी 40 वर्षीय अंकुश श्रीवास्तव पुत्र अमरीश सिंह की रविवार देर रात्रि मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टामार्टम कर शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।। चिकित्सकों के मुताबिक एम्स में भर्ती डा. राकेश नौटियाल की हालत में सुधार हो रहा है।


Our News, Your Views