उत्तराखंड में अभी आफत की बारिश जारी है, उत्तरकाशी व टिहरी जनपद में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को कुमाऊं मण्डल के जनपदों में बारिश में थोड़ी कमी आएगी। लेकिन गढ़वाल मण्डल के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून व हरिद्वार जनपद में भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों में रहने वााले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्य में 21 और 22 को भी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टी से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कार्मिकों को राज्य में आपदा की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिये। आपदा से संबंधित किसी भी घटना की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दी जाए। आपदा की स्थिति में क्विक रेस्पोंस सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन एस ए मुरूगेशन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।