मौसम के तेवर तल्ख, अगले दो दिन चटख धूप और गर्म हवा के थपेड़े करेंगे पसीना-पसीना

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख होने लगे हैं।उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीते कुछ दिन बारिश और आलोवृष्टि के कारण गर्मी से कुछ राहत रही, लेकिन अब फिर से चटख धूप और गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। पहाड़ों में भी चटख धूप पसीने छुटा रही है। हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में आज पारा चढ़ सकता है और लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। शुष्क मौसम के बीच ज्यादातर इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आस पास रहेगा। आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून में 38.5 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहने वाला है। जबकि 23.7 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहेगा। इसके अलावा पंतनगर में 39.0 डिग्री मैक्सिमम, 24.0 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहेगा। मुक्तेश्वर में 27.4 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहने वाला है। जबकि 14.6 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर और नई टिहरी में 27.2 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहने वाला है. जबकि 17.4 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहेगा।
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। जबकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण 17 अप्रैल को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून के केरल में 27 मई तक पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में उत्तराखंड में मानसून के 12 जून के आसपास दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में सामान्यत: मानसून 20 जून के आसपास दस्तक देता है। लेकिन, इस बार इसके समय से पहले पहुंचने का अनुमान है। बीते वर्ष भी मानसून समय से पहले उत्तराखंड पहुंच गया था।

Spread the love