NSA अजीत डोभाल से मिले उत्तराखंड शासन के सचिव दीपक गैरोला, सरकारी योजनाओं और AI प्रयोग पर हुई चर्चा

Our News, Your Views

नई दिल्ली/ उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक कुमार गैरोला ने आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं और संस्कृत शिक्षा विभाग की पहल के बारे में जानकारी दी।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

‘मेरी योजना’ पुस्तक भेंट— बैठक के दौरान सचिव दीपक गैरोला ने उत्तराखंड सरकार की राज्य एवं केंद्र पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तक ‘मेरी योजना’ को एनएसए अजीत डोभाल को भेंट किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनके लाभ से वंचित रह जाते थे। इस पुस्तक के माध्यम से ग्राम सभाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी, जिससे पात्र लाभार्थी आवेदन प्रक्रिया को समझकर अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम पर चर्चा— सचिव ने उत्तराखंड सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘सरकार जनता के द्वार’ की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत डीएम सहित जिला और मंडल स्तरीय अधिकारी दूर-दराज के गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करते हैं और जन-चौपालों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ और ‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ जैसे शासनादेशों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की।

NSA ने संस्कृत शिक्षा में AI के प्रयोग को सराहा— बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने संस्कृत विषय से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के रोजगार अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की। उन्होंने इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए भारत सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

सचिव दीपक गैरोला की इस बैठक को उत्तराखंड में शिक्षा, प्रशासनिक सुधार और तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


Our News, Your Views