Uttarakhand News: इस विधायक का इस्तीफा मंजूर, ये विधासभा सीट हुई खाली, होगा उपचुनाव

Our News, Your Views

उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति तेज हो रखी है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी के भाजपा में शामिल होने के बाद उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है। जिसके बाद अब बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई है।

 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जनपद चमोली बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र से  राजेन्द्र सिंह भण्डारी, उत्तराखण्ड विधानसभा के सदस्य चुने गये थे। उन्होंने दिनांक 17 मार्च, 2024 को विधान सभा की सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया था। जिसके बाद उत्तराखण्ड विधान सभा ने  राजेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा दिये गये त्याग-पत्र को दिनांक 17 मार्च, 2024 को स्वीकार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने विधानसभा अध्यक्ष क़ो पत्र भेज राजेंद्र भण्डारी की सदस्य्ता समाप्त करने का आग्रह किया था। उन्होंने लिखा था कि चूकिं विधायक भण्डारी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित हुए हैं, दल-बदल विरोधी कानून के अन्तर्गत पार्टी से त्याग पत्र देने के उपरान्त किसी भी विधायक की सदस्यता स्वतः ही सामप्त मानी जाती है। कृपया दल-बदल कानून के अन्तर्गत राजेन्द्र भण्डारी विधायक बद्रीनाथ को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करते हुए सदस्यता समाप्त करने का कष्ट करें।


Our News, Your Views