देहरादून/ उत्तराखंड में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को राज्य के चार जिलों—देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने जानकारी दी कि बारिश का यह सिलसिला अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है। खासकर पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजधानी देहरादून में बुधवार को हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ने से तापमान में फिर गिरावट आ सकती है। अनुमान है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री तक गिर सकता है।
विशेषकर देहरादून में अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मौसम को लेकर सतर्क रहें, और अनावश्यक यात्रा से बचें। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की भी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।