देहरादून में मंगलवार रात से ही भारी बारिश देखी जा रही है। मंगलवार रातभर हुई बारिश ने कई जगह भारी तबाही भी मचाई देहरादून के कई इलाकों में पानी भर गया। एसडीआरएफ ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बुधवार को भी देहरादून में सुबह से ही बारिश जारी है। भारी बारिश को देखते हुए देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र ने देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है। देहरादून के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबङवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये।