सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
Our News, Your Views

आज 2 अक्टूबर पर देश दो महान नेताओं की जयंती मना रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पार्क भी पहुंचे और उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जिस तरह किसानों और जवानों की बात कही थी, उसमे अनुसंधान और विज्ञान जोड़कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।


Our News, Your Views