इन दिनों शहर में जगह जगह हो रही सड़कों की खुदाई और उससे होने वाले जाम, धूल-धक्कड़ की परेशानियों से आम जनमानस भले ही जूझ रहा है मगर देहरादून शहर और आपके लिए खुशख़बरी है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दून की रैंकिंग में बड़ा सुधार आया है। भारत सरकार की ओर से घोषित फेज-3 की 30 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में दून ने पहला स्थान हासिल किया है। कार्यों की रफ़्तार और योजना के क्रियान्वयन के आधार पर दून ने रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीँ देहरादून ने सभी 4 फेस में घोषित स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई और अब वह देश भर में टॉप टेन में शामिल हो गया है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ डीएम देहरादून डॉo आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि दून को वर्ष 2017 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था भारत सरकार ने अब स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें दून की स्मार्ट सिटी को पहला स्थान मिला है वे बताते हैं कि स्मार्ट सिटी में हो रहे कार्यों की गति के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है और उनमे जिस रफ्तार से काम हो रहे हैं उसे देखते हुए ही यह टॉप रैंकिंग मिली है।
वहीँ देहरादून ने सभी चार फेस में घोषित की गई सभी स्मार्ट सिटी में नौवां स्थान भी हासिल किया है गौरतलब है कि पिछले वर्ष देहरादून 16 वें स्थान पर था। डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि देहरादून में काफी तेज रफ्तार से काम चल रहा है। ट्रैफिक सिग्नल के साथ साथ स्मार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम किया जा चुका है वहीँ हाई क्वालिटी इंटरनेट नेट्वर्क से जोड़ने के लिए भी काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल सफल रहा है और जल्दी ही दून में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि सीवर, पेयजल सप्लाई, स्मार्ट रोड और ड्रेनेज सिस्टम पर भी तेजी से काम चल रहा है और इन सभी को समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।