देहरादून शहर में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिलती देख जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया। वह बिना स्टाफ के खुद कार चलाकर एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब शराब खरीदी। उन्होंने McDowell’s की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए।
जिलाधिकारी बंसल ने एमआरपी बताई तो वह उल्टे उनसे ही झगड़ पड़ा। हालांकि, जब उसे पता चला कि शराब खरीदने वाला आम ग्राहक नहीं, बल्कि देहरादून के जिलाधिकारी हैं, तो उसके होश उड़ गए। देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई।
शराब की ओवर रेटिंग का पता लगाने के लिए जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद छापेमारी की जिसमें ओवर रेटिंग सहित अनियमितता पाई गई। डीएम खुद देर शाम वह निजी कार से ओल्ड राजपुर रोड स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे और आम ग्राहक की भांति वह शराब खरीदने के लिए काउंटर पर खड़े हो गए। उन्होंने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब की बोतल खरीदी। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 680 रुपए में दी सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा। डीएम ने तत्काल ठेके का चालान कर दिया।