जिस तरह कोरोना काल मे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई का लाभ मिल रहा है उसी तरह अब आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिलेगा। इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर राजधानी के करीब 1897 आंगनबॉडी केंद्रों में पढ़ने वाले 19465 नानिहालों को भी ऑनलाइन ज्ञान मिलने लगा है और यह पहल छोटे बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नही होने देने की कोशिश है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ,इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों तक व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये स्टडी मैटेरियल ऑडियो और वीडियो से भेजा जा रहा है।
एक दैनिक समाचार पत्र को दिए गए बयान के अनुसार डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (जिलाधिकारी) बताते हैं कि- “कोरोना काल में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पड़ने वाले बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित हो रही थी ऐसे में उन्हें व्हाट्सप्प केजरिये ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे उन्हें भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर ऑनलाइन एजुकेशन मैटेरियल उपलब्ध हो सके। इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिल रहा है”
वहीँ करीब एक हफ्ते से शुरू हुई जिलाधिकारी की इस शानदार मुहीम पर अभिवावक भी इसकी सराहना करते दिखाई देते हैं। वहीँ इसमें पढ़ाई  से इतर भी बच्चों और अभिवावकों को योग और साफ़ सफाई के प्रति   जागरूक किया जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here