महिला वर्ल्ड कप में भारत की शानदार शुरुआत हुई आज खेले गए मुकाबले में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में 107 रन विशाल अंतर से हरा दिया है। वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की पकिस्तान पर यह चौथी जीत है। भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान से कोई मैच नहीं हारी है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पूजा वस्त्रकार के 59 बॉल पर 67 रन, स्नेह राणा के 53 और स्मृति मंधाना के 52 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 244 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गयी।
जवाब में जब पाकिस्तान टीम 245 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी तो उसके लिए इस लक्ष्य का पीछा करना पहाड़ सरीखा साबित हुआ और पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गयी।
पकिस्तान की खराब बॉलीबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पकिस्तान की और से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 30 का रहा।
भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही एक समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 18 रन था। बाद में पूजा वस्त्रकार के 59 बॉल पर 67 रन, स्नेह राणा के 53 और स्मृति मंधाना के 52 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 244 रन बनाये। वहीँ भारत के सभी बॉलर्स को विकेट मिले हैं जिसमे राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार, झूलन गोसवामी ने दो और मेघना सिंह, दीप्ती शर्मा व स्नेह राणा ने एक-एक विकेट झटका।
online casino real money online blackjack real money cheap levothroid without prescription
Hmm it seems like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing. Do you have any helpful hints for beginner blog writers? I’d definitely appreciate it.
medrol 16 mg tablet medrol 4mg tablets buy triamcinolone 10mg generic