प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई, भारत को कोरोना मुक्त बनाने की अपील

Our News, Your Views

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई और वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को  कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।” पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”गोरतलब है कि देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *