एक के बाद राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमण अपने दायरे में ले रहा है फिर वो चाहे नेता हो या अधिकारी इसी कड़ी में खबर है की अब रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी वाइरस चपेट में आए हैं बुखार आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए उमेश शर्मा काऊ ने लोगों से अपील की है कि हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही चिकित्सकों से सलाह लें।
इस सम्बन्ध में उन्होंने ड़ॉ आनंद शुक्ल (मुख्य चिकत्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रायपुर) को एक पत्र लिखकर बताया की उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और वो होम आइसोलेशन में जा रहे हैं ।