आरसीबी का 17 साल का इंतज़ार खत्म: अहमदाबाद में इतिहास रचकर पहली बार IPL चैंपियन बनी बेंगलुरु

Our News, Your Views

अहमदाबाद / 3 जून 2025 की शाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब अपने नाम कर लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

RCB की ऐतिहासिक जीत: चौथी बार बना फाइनल, पहली बार मिली ट्रॉफी

2009, 2011 और 2016 में फाइनल में हार का सामना कर चुकी RCB ने चौथे फाइनल में आखिरकार जीत की कहानी लिख दी। पहली बार खिताब जीतकर विराट कोहली समेत लाखों RCB फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

मैच का हाल: कोहली की संयमित पारी, शशांक का तूफान और अंत में रोमांच की पराकाष्ठा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला पंजाब के लिए भारी पड़ा। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने एक बार फिर बड़े मैच में अनुभव दिखाते हुए 43 रन की अहम पारी खेली। लिविंगस्टोन (25), मयंक अग्रवाल (24) और रजत पाटीदार (26) ने भी योगदान दिया।

पंजाब की ओर से काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 3 बल्लेबाजों को चलता किया।

शशांक सिंह की वीरता बेकार गई

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ठीक रही। लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद टीम पर दबाव बढ़ गया। अंत में शशांक सिंह ने एक उम्मीद जगाई — उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 60 रन ठोके, जिसमें 6 छक्के शामिल थे। लेकिन उनका यह तूफानी प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया।

RCB के गेंदबाजों ने दिखाया दम

क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हेजलवुड, यश दयाल और शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली। भले ही पंजाब की पारी में शशांक का विस्फोट हुआ, लेकिन RCB के गेंदबाज़ संयम से खेलते रहे और टीम को जीत दिला दी।

इनामों की बारिश: करोड़ों में बंटा ईनाम, स्टार्स को मिले अवॉर्ड

  • RCB को विजेता ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली।

  • PBKS को उपविजेता के तौर पर 13 करोड़ रुपये का चेक मिला।

  • शशांक सिंह को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

  • विराट कोहली को सीजन का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ घोषित किया गया।

RCB की जीत का असर: फैंस में उत्साह, बेंगलुरु में जश्न का माहौल

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर आतिशबाज़ी और जश्न का माहौल छा गया। कोहली, पाटीदार, भुवनेश्वर और पांड्या को सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

IPL 2025 का समापन न केवल एक चैंपियन को लेकर हुआ, बल्कि यह भी साबित हो गया कि मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ 17 साल का सूखा भी खत्म किया जा सकता है। RCB अब सिर्फ “Ee Sala Cup Namde” की बात नहीं करती — अब वो ट्रॉफी उनके पास है।


Our News, Your Views