मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट के समक्ष 11 प्रस्ताव आए जिनमें से 8 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। जानिए किंन-किंन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर-
वन निगम स्केलर के पद पर भर्ती के मामले पर एक उप समिति बनाई गई।
खाद्य विभाग में राष्ट्रीय खाद्य नीति में दिव्यांगों को जिनकी 4000 तक की आय होगी अंत्योदय योजना में शामिल किया गया।
कोविड-19 के कारण जो प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं हो पा रही थी, और परीक्षाएं स्थगित हो गई थी ऐसे में छात्रों को 1 वर्ष की छूट के साथ फॉर्म भरने की अनुमति दी गई।
परिवहन विभाग को कर्मचारियों की तनख्वाह देने के का मामला कोर्ट में है, मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया कि पूरे आंकड़ों के साथ अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद कैबिनेट में लाया जाएगा।
श्रीनगर के लिए 122 देहरादून के लिए 250 हल्द्वानी के लिए 129 पद मेडिकल कॉलेज के लिए नए पदों का सृजन किया जाएगा।
लखवाड़ व्यासी परियोजना के लिए रेशम विभाग की जमीन को कैबिनेट ने वापस लेने का फैसला लिया गया।
देहरादून महायोजना 2025 में सरकारी भवनों को भवन में छूट का प्रावधान था उसमें सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी भवन बनाने छूट मिलेगी
खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत दिव्यांगों को राष्ट्रीय खाद्यय योजना के तहत लाभ मिलेगा
It’s really a nice and useful piece of information.
I am happy that you just shared this helpful information with us.
Please stay us informed like this. Thank you for sharing.
I do accept as true with all the concepts you’ve presented for your post.
They’re really convincing and will definitely work.
Nonetheless, the posts are very quick for novices. Could you please extend them a little from next time?
Thanks for the post.