मौसम विभाग की माने तो अभी उत्तराखंड को बारिश से छुटकारा मिलने नही जा रहा है प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज पांच दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 7 सितंबर मंगलवार को नैनीताल, बागेश्वर, और पिथोरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इन जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है तो वहीं 8 सितंबर बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथोरागढ़ जिलों में गरज के साथ तेज बौछार और भारी बारिश का भी अनुमान बताया है।
हालांकि माना जा रहा था कि मौसमी बरसात अब जाने को है और रविवार को मौसम खुला रहने से मसूरी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भारी में भीड़ भी उमड़ने लगी थी। कैम्पटी फाल में भी सैलानियों की तादात बढ़ने लगी थी मगर शनिवार को झरने में उफान आने के बाद एहतियात के तौर पर सैलानियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रात में ही झरने का बहाव सामान्य हो गया था, इसलिए पर्यटकों को झरने में जाने की अनुमति दे दी गई। हालांकि, वहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।