- अयोध्या में भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी
- अयोध्या में तीन घंटे रुकेंगे योगी, दिगंबर अखाड़े के अतिथि गृह का करेंगे लोकार्पण
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे। योगी यहां मीरापुर दोआबा में उस जगह का निरीक्षण करेंगे, जहां पर भगवान श्रीराम के विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति लगाई जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह 8वां दौरा है। वह यहां लगभग 3 घंटे रहेंगे। योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़े जाएंगे और वहां बने अतिथि गृह का भी लोकार्पण करेंगे।
सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम शुरू हो गया। इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा। योगी स्वर्गीय परमहंस दास को भी श्रद्धांजलि देंगे। यहां से योगी गुप्तार घाट पहुंचेंगे, जहां वह 133 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
सु्प्रीम कोर्ट में छह अगस्त से शुरू होगी सुनवाई
अयोध्या में राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई होगी। सुनवाई 6 अगस्त से शुरू होगी और ये उम्मीद जताई जा रही है कि 60 दिन के भीतर सुनवाई पूरी हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के फैसले से अयोध्या में उत्साह का माहौल है।