हादसा: निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से मलबे में दबे आठ मजदूर, दो की मौत

Our News, Your Views

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में निर्माणाधीन पुल के एक एबेंडमेंट में आज एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन पुल के कार्य के दौरान मलबा व सैटरिंग का सामान गिर गया। जिसमें 8 मजदूर दब गए। इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। जबकि छह घायल हो गए।

बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में बड़ा हादसा हो गया। यहाँ 8 मजदूर कार्य कर रहे थे। निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर स्वयं जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। 6 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया ।जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर होने से उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा निर्माणाधीन पुल की लापरवाही करने वाली कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Our News, Your Views