परिवार संग निजी दौरे पर उत्तराखंड आए अखिलेश यादव, करेंगे बद्री-केदार के दर्शन

Our News, Your Views

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को परिवार समेत उत्तराखंड पहुंचे। अखिलेश यादव का यह दौरा निजी बताया जा रहा है। इस दौरान वह राजनीतिक बयान देते हुए नजर आये उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सपरिवार आज उत्तराखंड पहुंचे। एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और उनके परिवार का स्वागत किया। उनका यह दौरा निजी बताया जा रहा है। मिल रही ख़बरों के अनुसार वे बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन करेंगे। आज रात्रि में वे ऋषिकेश से 40 किलोमीटर दूर कौड़ियाला के एक होटल में रुकेंगे।

वहीं इस दौरान अखिलेश राजनीतिक बयान देते हुए भी नजर आये उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में उनका संगठन अधिक मजबूत नहीं है। लेकिन इस पर कार्य किया जाएगा।


Our News, Your Views