बंशीधर भगत चुने गए प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने किया नियुक्त

Our News, Your Views

राज्य की पांचवी विधानसभा के लिए चयनित हुए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि प्रोटेम स्‍पीकर ही नए विधायकों को शपथ दिलवाता है।

गौरतलब है की उत्तराखंड  की पांचवीं विधानसभा के लिए विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे। जिसका परिणाम 10 मार्च को आया था। विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद नई सरकार और सीएम को लेकर दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है। विधानसभा के गठन व नये विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी के बाद जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है तो वहीं नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

Our News, Your Views