अब दिल्ली हुई दूर क्यूंकि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर महंगा हो गया है हालांकि यह किराया केवल उन्ही रोडवेज की बसों में बढ़ाया गया है जो यूपी से होकर गुजरेंगी। उत्तराखंड के भीतर यात्री किराए में वृदि नहीं हुई है।उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रामनगर, टनकपुर से दिल्ली का सफर अब महंगा हो गया है। या यूं कहें कि जिन गंतव्यों तक पहुँचने के लिए यूपी का भू-भाग आता है यह किराया सिर्फ उन्ही बसों में बढ़ाया गया है। जहां दून-दिल्ली मार्ग पर वर्तमान में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें दिल्ली के लिए 375 रुपये किराया ले रहीं थी, वहीं अब 45 रुपये की वृद्धि के बाद किराया 420 रुपये हो गया है। वाल्वो बस का किराया भी 47 रुपये बढ़ा है। देहरादून से दिल्ली वाल्वो बस का भी किराया 888 रुपये से बढ़कर अब 935 रुपये हो गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी, उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा। वहीँ देहरादून से हिमाचल,चंडीगढ़ ,और पंजाब जाने वाली बसों के किराए में वृदि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की जनता को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार बढ़े हुए किराए की मार झेलनी पड़ रही है, पूर्व में जुलाई-2022 में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में वाहनों का किराया बढ़ाया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाहनों का किराया बढ़ाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर महंगा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की है। चूंकि यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा है, इसलिए यह नियम है कि जिस राज्य से होकर उत्तराखंड की बसें गुजरती हैं, वहां का किराया ही लिया जाता है।
दीपक जैन, महाप्रबंधक (संचालन) उत्तराखंड रोडवेज अपने एक बयान में बताते हैं कि “उत्तराखंड के भीतर यात्री किराए में वृदि नहीं हुई है। यह किराया सिर्फ उन्ही बसों में बढ़ाया गया है जो यूपी से होकर गुजरती हैं। सभी साधारण बसों में नया किराया मशीनों में अपडेट हो गया है। हाईटेक बसों का किराया भी रात तक अपडेट हो जायेगा”
आईये जानते हैं किन रूटों पर बढ़ा किराया—
- देहरादून से दिल्ली 375 420
- देहरादून से रुड़की 115 120
- देहरादून से सहारनपुर 100 110
- ऋषिकेश से दिल्ली 380 420
- हरिद्वार से दिल्ली 330 365
- हल्द्वानी से दिल्ली 390 450
- हल्द्वानी से देहरादून 500 530
- कोटद्वार से दिल्ली 290 345
- पिथौरागढ़ से दिल्ली 850 905
- पिथौरागढ़ से देहरादून 955 985
- रामनगर से दिल्ली 350 400
- कोटद्वार से देहरादून 240 255
- टनकपुर से दिल्ली 515 575