5 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

Spread the love

प्रदेश सरकार ने विधानसभा मानसून सत्र कराने का निर्णय लिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की है। सत्र पांच से आठ अक्टूबर तक विधानसभा भवन देहरादून में होगा। सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र का आयोजन पांच से आठ सितंबर तक करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। विधानसभा सचिवालय ने इसके बाद प्रस्ताव राजभवन को भेजा था। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की है। सत्र की शुरुआत पांच सितंबर को होगी। पहले दिन सरकार विभिन्न विभागों के अनुदान मांगों पर अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस दिन अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखने के साथ ही विधायी कार्य होंगे। 6 सितंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा और विधायी कार्य होंगे। 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 8 सितंबर को उत्तराखंड विनियोग 2023-24 का अनुपूरक विधेयक पारित किया जाएगा। विधायकों की ओर से अब तक 614 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इसका जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।


Spread the love