लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार टूटी, आवाजाही ठप

Our News, Your Views

ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने की खबर है,  जिस वजह से लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही को तत्काल रोक दिया गया है।  पुल की तार टूटने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं लोनिवि टीम पुल की सपोर्टिंग तार की मरम्मत में जुट गई है।

बता दें की लक्ष्मण झूला पुल को शासन ने 13 जुलाई 2019 को बंद कर दिया था।लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन की साइड बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए इस पर सिर्फ पैदल चलने की आवाजाही की छूट दी गई थी। तार टूटते ही पुल से आवागमन कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर लोनिवि की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची।  लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से पुलिस को दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदलना शुरु किया। तार बदले जाने का काम जारी है।

Our News, Your Views