आज और कल दो दिन भारी बरसात -मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

Our News, Your Views

उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात हुई बारिश का दौर लगातार जारी है और बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है शनिवार रात हुई मूसलधार बारिश से देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर आ गई तो कई जगह इनसे सटी बस्तियों में जलभराव होने से खतरा भी पैदा हो गया तो वहीँ रिस्पना और बिंदाल के अलावा कई बड़े नाले भी ओवरफ्लो हो गए। कई जगह छोटे-मोटे नुकसान की भी खबरें आईं।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज और कल दो दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमे  18 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के साथ साथ कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून पौड़ी जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है वही 19 जुलाई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है उसके तहत राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है इसमें देहरादून हरिद्वार नैनीताल वह पौड़ी जनपद में में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है 20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी चंपावत पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है येलो अलर्ट किया गया है जारी वही 21 जुलाई को उत्तरकाशी चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है ऐसे में आकाशीय बिजली और तेज बौछार की संभावना जताई गई है संवेदनशील इलाकों में पुष्करण चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं ऐसे में नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों के सावधान रहने की जरूरत है. 20 और 21 जुलाई का यलो अलर्ट है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *