प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं विश्वविद्यालय व कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत…

Our News, Your Views

प्रदेश में लंबे समय से बंद पडे उच्च शिक्षण संस्थान जल्द खुल सकते हैं। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद सरकार अब शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारियां कर रही है। प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री ने इसके संकेत दिए हैं, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि जिन जिलों में कोविड के मामले कम हैं उन जिलों से कॉलेज खोलने की शुरुआत की जाएगी, शेष परीक्षा प्रणाली और छात्रों को प्रमोट करने के लिए यूजीसी की अंतिम गाइडलाइन का इंतजार किया जाएगा।

कोविड-19 के कारण लगातार दूसरे वर्ष विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर संकट खडा हो गया है, बीते शैक्षिक सत्र में तो कॉलेजों के पास छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन के अंक थे पर मौजूदा सत्र में यह व्यवस्था नहीं बन पा रही है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने पर विचार कर रहा है। विभाग की नजर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनेशन पर भी है। इस वर्ग में टीकाकरण बढ़ते ही छात्र-छात्राओं की कैंपस में वापसी हो सकती है। उच्च शिक्षा विभाग की मंशा है कि जुलाई-अगस्त तक किसी भी तरह अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएं।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *