योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इन्हें दिलाई गई मंत्री पद की शपथ…..

Our News, Your Views

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद को शपथ दिलाई गई। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में नितिन अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, रविन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चन्द्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरूण, जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर, नरेन्द कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरूण कुमार मिश्र, दयाशंकर दयालु को शपथ दिलाई गई।

https://youtu.be/SIOM-RyamcI


Our News, Your Views