बुजुर्गों के लिए उनकी पेंशन ही ऐसा सहारा है जो जॉब के बाद भी उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखती है। ऐसे में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है की सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ने एक परिवार से 2 बुजुर्गों को पेंशन देने का निर्णय लिया है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को मसूरी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुजुर्गों को बड़ी खुशियों की सौगात दी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा की अगर परिवार में दो बड़े व्यक्ति होते थे तो अब तक केवल एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, अब हम परिवार के दोनों बुजुर्गों को पेंशन देंगे। प्रदेश में एक परिवार से 2 बुजुर्गों को पेंशन देने का शासनादेश जारी हो गया है। बता दें कि ऐसे बुजुर्ग नागरिक जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा हो उन्हें प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है।